हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना वाईरस के संदिग्ध मामले आना जारी है आज शिमला के रिपन अस्पताल यानी दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में दो ताजा मामले आए हैं दो मरीज नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है रिपन अस्पताल वरिष्ठ चिकित्सक डॉ लोकिन्द्र शर्मा ने कहा कि दोनों नेपाली है जिनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हैं
