शिमला,रोहड़ू चिडग़ांव थाना के अंतर्गत आज शाम 6:30 बजे दुनी चन्द, कुलदीप, सुन्दर सिंह गाँव बढियारा के मकान में आग लगी है। इस आग जनी में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय लोग पुलिस व दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने मे लगे हैं। इस क्षेत्र के आगज़नी की लगातार ये 5वीं घटना है।
