हिमाचल: 15 वर्षीय नाबालिगा ने फंदा लगाया कि आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
रामपुर उपमंडल के तहत झाकड़ी थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिगा ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। जानकारी अनुसार मौत को गले लगाने वाली नाबालिगा झाकड़ी में किराए के कमरे मे अपनी मां व बहन के साथ रह रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने दोपहर के समय फंदा लगाया, घर पर कोई नहीं था। नाबालिगा के पिता निजी कंपनी में कार्यरत हैं। और उसकी मां टीचर है। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी नहीं मिला। रामपुर के डीएसपी अभिमन्यू वर्मा ने बताया कि नाबालिगा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में 174 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।