शिमला में 39 नए मामले सामने आए हैं। इनमें रैपिड एंटीजन टैस्ट में 26 व आरटीपीसीआर में 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें खलीणी से 3, कसुम्पटी से 1, न्यू शिमला से 1, केएनएच शिमला के पास से 1, कालीबाड़ी के पास से 1, विकासनगर से 2, शंखली से 1, भट्टाकुफर से 1, ढली से 1, रोहड़ू से 1, फागली से 2, आरटै्रक से 2, घणाहट्टी से 1, बीसीएस से 1, टूटीकंडी से 1, भराड़ी से 1, कंगनधार से 1, मशोबरा से 3, ननखड़ी से 1, जुब्बल कोटखाई से 4, नेरवा से 5, मंडी के 2, घुमारवीं का 1 व एक मामला सिरमौर का शामिल है।
