शिमला शहर में आज मंगलवार सुबह सुबह कोरोना के 2 और मामले आए हैं। शहर के लोअर बाजार के एक कारोबारी की पत्नी और बेटी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। दोनों पिछले सप्ताह दिल्ली से लौटी थीं और जाखू स्थित अपने घर पर होम क्वारंटीन थीं। एसडीएम शिमला शहरी मंजीत शर्मा ने इसकी पुष्टि की है संक्रमितों के घर व भवन को सील कर दिया गया हैै। वहीं कारोबारी की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद लोअर बाजार के कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। दोनों संक्रमितों को रिपन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
