हिमाचल के मंडी जिले के करसोग में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उपमंडल करसोग के शिमला-करसोग सड़क मार्ग पर माहौटा के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों केएनएच शिमला से वापस अपने घर लौट रहे थे, लेकिन वापसी पर माहौटा के समीप दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सूचना मिलते ही तत्तापानी चौकी में तैनात एएसआई साहिब सिंह वर्मा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान जयदेव(46) गांव रंवील ,कुलदीप गांव शलौट व दीपिका गांव शलौट के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में छानवीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम वुधवार को करवाया जाएगा।
