…..
लार्ड कर्ज़न द्वारा यहां पर गोल्फ कोर्स बनाया गया था जो यहां पर सबसे बड़े आकर्षक का केंद्र है l देश विदेश से आये पर्यटक यहां पर घुड़ -सवारी व ट्रैकिंग का आंनद लेते है l यहां की ठंडक व शांत वातावरण प्रयटकों को खूब भाता है । शहर का नाम दो शब्दों ‘नाग’ और ‘डेहरा’ से मिलकर बना है, जिसका मतलब है सांपों के राजा का निवास। यहां एक नाग मंदिर भी स्थित है । नालदेहरा से लगभग 30 किलोमीटर आगे तहसील करसोग शुरू होती है जहाँ अनेक दार्शनिक स्थान है जिनमें ततापानी, माहूंनाग, चिंढी, पांगणा व साथ लगती सिराज घाटी प्रमुख है l

