शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय  सैनिटाइजर खरीद मामले में अधीक्षक सस्पेंड,

शिमला : हिमाचल प्रदेश सचिवालय सैनिटाइजर खरीद मामले में अधीक्षक सस्पेंड,

प्रदेश सचिवालय में तय रेट से महंगे दाम पर सैनिटाइज बेचने के मामले में हिमाचल सरकार ने सचिवालय के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। सचिवालय प्रशासन की विभागीय जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई है। सचिवालय सामान्य प्रशासन सचिव देवेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।  हालांकि, इस मामले में विजिलेंस जांच चल रही है।लेकिन उससे पहले विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में अधीक्षक की संलिप्ता को देखते हुए उसे निलंबित किया गया। उल्लेखनीय है कि सचिवालय में महंगे सैनिटाइजर की बिक्री में विजिलेंस ने  एक सरकारी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक 50 रुपए के सैनिटाइजर पर 130 रुपए की मोहर लगाने के लिए आरएंडआई ब्रांच के इस अधिकारी ने सरकारी ठेकेदार पर दबाव बनाया था। अधीक्षक को जब सरकारी ठेकेदार ने 130 रुपए की मुहर लगाने के लिए इंकार कर दिया तो उसने जबरन उसे कंट्रोल रूम में बैठा कर मुहर लगाने दी। गौरतलब है 18 मई को विजिलेंस ने सचिवालय के मुख्य गेट से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया था। जिसमे पाया गया कि आरएंडआई का यह अधीक्षक और सरकारी ठेकेदार सरकारी गाड़ी में साथ आते है। उसके बाद सचिवालय प्रशासन को भी शक हुआ और विभगीय कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। बहरहाल अभी इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है ओर सचिवालय अधीक्षक को निलंबित किया गया है अभी इस मामले में और भी कई परते खुलनी बाकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *