शिमला से बाघी औऱ फिर बाघी से (कोटखाई )शिमला वापस आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बाघी रोड़ पर मे बघाल केंची के पास बस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बची सड़क के धसने से बस के दो टायर सड़क से बाहर हो गए। उस समय बस में 15 से 20 सवारियों मौजूद थीं गनीमत रही कि समय रहते सड़क धसने का ड्राइवर को आभास हो गया और बड़ा हादसा होने से टल गया आर एम तारादेवी शिमला ने कहा कि बस वही पर मिट्टी में धस गयी हैं क्रेन को बस निकालने को भेज दिया हैं
