आईजीएमसी में दिल्ली से आए युवक की मौत हुईं है दरअसल के 19 वर्षीय युवक जो शिमला के चौड़ा मैदान में टेम्पू में सामान लेकर आया था जानकारी के मुताबीक गुमटी उतारते वक्त गुमटी का कुछ हिसा इसके ऊपर गिर गया और ये घायल हो गया,इसको आईजीएमसी शिमला ले जाया गया इसका इलाज भी चल रहा था और साथ ही इसका कोरोना टेस्ट भी हुआ जिसमें ये पॉजिटीव पाया गया हैं तो इस तरह से अगर इसको हिमाचल में।गिना जाए तो कोरोना से 7 वी मौत है यह दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाला था।जिसका आईजीएमसी शिमला में कल रात सकारात्मक परीक्षण किया गया था। इस मरीज को चोट लगने के बाद गंभीर हालत में कोरोना पॉजिटिव भीपाया गया है। अस्पताल पहुंचने के कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई थी
