शिमला :igmc समेत पूरे जिले में आज 13 कोरोनापॉजिटीव मामले आए जानिए कंहा से कितने मामले आए

शिमला :igmc समेत पूरे जिले में आज 13 कोरोनापॉजिटीव मामले आए जानिए कंहा से कितने मामले आए

शिमला

शिमला जिले में आज शनिवार को कोरोना के 13 नए मामले आए हैं। इनमें कुमारसैन में चार पाॅजिटिव केस हैं। जबकि आईजीएमसी, नेरवा, मतियाना, रामपुर और सेना अस्पताल से 1-1 मामला मामला आया है। इसके अलावा रोहड़ू से 4 मामले आए हैं।  इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आइजीएमसी) के में ट्रामा वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से ट्रामा वार्ड में मरीजों, डॉक्टरों ओर स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।हालांकि मरीज को यहां से शिफ्ट कर दिया है। वहीं, अस्पताल की क्वारंटीन कमेटी मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है।  अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में यह मरीज 12 अगस्त को दाखिल किया गया। मरीज को एक हादसे में घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जिसकी रिपोर्ट शनिवार रात को पॉजिटिव आई।उधर,अस्पताल में संबंधित क्षेत्र कोे भी सील करके सैनिटाइज किया गया। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि ट्रामा वार्ड में एक मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला है। इसे यहां से शिफ्ट कर दिया है। नेरवा में दिल्ली से लौटा व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया है। शिमला जिला निगरानी अफसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने कहा कि जिले में शनिवार को 13 नए कोरोना मामले आए हैं गौरतलब है कि शिमला जिला में अब 230 मामले आ चुके हैं एक्टिव 66 और 161 ठीक हो चुके हैं 2 की मौत हुई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *