शिमला जिला के चौपाल तहसील के कूपवी में एचआरटीसी की बस HP 63A 2606 में अचानक आग लग गई जिस वजह से बस पूरी तरह जल गई और बस का काफी नुकसान हुआ है। बस का अगला हिसा काफी जला हुआ गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया इस बारे में जब एच आ टी सी तारादेवी के आर एम से बात की तो उन्होंने कहा कि गाड़ी में शॉट सर्किट हुआ जिससे आग।लग गयी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है लेकिन सवारी बस में नही थी

