सांई इंजिनियरिंग फांउडेशन ने किया एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस  फंड में  11 लाख का अंशदान किया

सांई इंजिनियरिंग फांउडेशन ने किया एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड में 11 लाख का अंशदान किया

शिमला 15 मई, 2020

सांई इंजिनियरिंग फांउडेशन के वरिष्ठ महाप्रबन्धक हेमसिंह ठाकुर ,मुनीश शर्मा व अजय ठाकुर ने आज यहां फांउडेशन की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 11,000,00 रुपये का चैक भेंट किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *