सिरमौर* उपमंडल राजगढ़ के पझोता क्षेत्र के पैणकुफर गाँव के एक 65 वर्षीय व्यक्ती की कोरोना से आई जी एम् सी शिमला में गत मध्य रात्री में मौत हो गयी | इस व्यक्ती को बुधबार को तबियत खराब होने पर सोलन अस्पताल ले जाया गया और वहां इस व्यक्ती का रेपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट किया गया जोकि नेगेटिव आया | उसके बाद उक्त व्यक्ती को आई जी एम् सी शिमला रेफर कर दिया गया | शिमला में फिर से कोरोना टेस्ट किया गया जोकि पोजिटिव निकला | दाखिल करने के कुछ ही घंटो बाद राजगढ़ के पैणकुफर गाँव के इस व्यक्ती की मौत हो गयी | 65 वर्षीय व्यक्ती के मौत से जहाँ पझोता क्षेत्र में खौफ का माहौल है वहीं कोरोना के रेपिड एंटीजन टेस्ट की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न खड़े हो रहे है कि एक व्यक्ती जो सोलन अस्पताल में नेगेटिव आता है और शिमला पहुंच कर जब फिर से टेस्ट किया जाता है तो वह कैसे पोजिटिव हो जाता है | राजगढ़ क्षेत्र में कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है | इससे पहले राजगढ़ के एक 68 व्यक्ती की भी कोरोना से मौत हो चुकी है | एस डी एम् राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि दाह संस्कार के लिए पी पी ई किटस उपलब्ध करवा दी गयी थी और 7 लोगो द्वारा मृतक का दाह संस्कार कोविड 19 प्रोटोकोल के तहत किया गया |
