हिमाचल के ज़िला चंबा से कोरोना पॉज़िटिव के 2 और मामले सामने आए हैं। इनमें एक 23 साल का युवक गुरूग्राम से आया लौटा है और 25 साल की युवती दिल्ली से लौटी है। इनके जांच के लिए सेंपल लिए गए थो जो पॉजिटिव आए हैं।इसके साथ ही सोलन में भी दो और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें नालागढ़ का एक ट्रक चालक ट्रक संगरोध में था। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और दूसरा बद्दी क्षेत्र से ग्राम पंचायत प्रधान है। इनके बीते कल जांच के लिए सेंपल लिए गए जो आज सुबह पॉजिटिव आए हैं।
