हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में फिर 31 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। संबंधित मामलो में बीबीएन क्षेत्र के उद्योगों के कामगार शामिल हैं। इनमें 25 मामले एक ही कम्पनी के है बाकी अन्य है शेष रहते 50 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट में शनिवार को यह खुलासा हुआ है। 12 की रिपोर्ट निगेटिव व अन्य सात कोरोना सैंपल की अभी जांच चल रही है।वहीं मंडी जिले के सराज और नाचन में कोरोना संक्रमण के खौफ के चलते गोहर और जंजैहली के दुकानदारों ने दो दिन दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं थुनाग और बगस्याड़ में दुकानें बंद रखने को लेकर बैठकों का दौरा शुरू हो गया है। दोनों क्षेत्रों में एक दिन में ही 26 मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
