सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला और नालागढ़ में एक साथ कोरोना के 19 लोगों पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 5 लोग पहले पॉजिटिव मिले गुल्लरवाला के पूर्व प्रधान के संपर्क में आए थे. वहीं, 15 लोग औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था. एक साथ इतने केस पॉजिटिव आने से अब ह़ड़कंप मच गया है. बता दें कि दो दिनों के 243 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे और अब इनकी रिपोर्ट आई है. सीएमओ सोलन राजन उप्पल ने इसकी पुष्टि की है.जानकारी के अनुसार, 19 पॉजिटिव केसों में छह और 12 साल की बच्चियों सहित 9 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं. इसके साथ ही सोलन में कुल केस 59 हो गए हैं.
