हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार सलोगड़ा के समीप चायल-सोलन रूट की निजी बस पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमे से 2 गंभीर रूप से घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को उपचार के लिए सोलन व अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर ही है।
