स्वास्थ्य विभाग में वाइरल आडियो लेनदेन मामले में दूसरे आरोपी  पृथ्वीराज को कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

स्वास्थ्य विभाग में वाइरल आडियो लेनदेन मामले में दूसरे आरोपी पृथ्वीराज को कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

शिमला : निलंबित स्वास्थ्य निदेशक की लाखों के लेन-देन से जुड़ी वायरल आडियो मामले में गिरफ्तार पृथ्वी सिंह को विजिलेंस ने आज शिमला की जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया। अब आरोपी को 11 जून को फिर अदालत में पेश किया जाएगा। रिमांड के दौरान विजिलेंस आरोपी से वायरल ऑडियो मामले के बारे में गहन पूछताछ करेगी। आरोपी ने जमानत के लिए अदालत में अर्जी भी लगाई है, जिस पर 9 जून को सुनवाई होगी। रविवार देर रात आरोपी को विजिलेंस की एसआईटी ने गिरफतार किया था।
विजिलेंस की तरफ से जिला अटाॅरनी ने दलील दी कि जांच एजेंसी को इस मामले में अहम साक्ष्य मिले हैं। लिहाजा उसे रिमांड पर भेजा जाए। वहीं आरोपी पक्ष के वकील धीरज आलहुवालिया ने अपनी दलील में कहा कि जांच एजेंसी पिछले दो हफते से पृथ्वी सिंह से पूछताछ कर रही है और वह जांच में पूरा सहयोग भी कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें रिमांड व हिरासत नहीं दी जाए। बता दें कि सूबे की सियासत को हिलाने वाली वायरल आडियो में निलंबित स्वास्थ्य निदेशक डाॅक्टर एके गुप्ता के साथ पृथ्वी सिंह बात कर रहे हैं। 43 सेकंड के इस आडियो में 5 लाख रूपये के लेन-देन की बात हो रही है। सूत्रों के अनुसार तफ्तीश में सामने आया है कि यह पीपीई किट की खरीद से जुड़ा मामला है। विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद गत 20 मई की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में कोर्ट से उसे जमानत मिल गई। इस मामले में राजीव बिंदल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *