Home » कोविड-19 • HP-1 • हमीरपुर • Top News » कोरोना धमाकाः एक दिन में पांच पॉजिटिव मामले, दो Hamirpur से आए सामने

कोरोना धमाकाः एक दिन में पांच पॉजिटिव मामले, दो Hamirpur से आए सामने
सुजानपुर क्षेत्र से दिल्ली से लौटे पाए कोरोना पॉजिटिव
Update: Tuesday, May 12, 2020 @ 2:17 PM


हमीरपुर।
हिमाचल के लिए आज भी कोरोना को लेकर अच्छी खबर नहीं है। अभी तक एक ही दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें तीन कांगड़ा जिला और दो हमीरपुर में सामने आए हैं। हमीरपुर जिला के सुजानपुर क्षेत्र के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह व्यक्ति पहली मई को दिल्ली से लौटे हैं। एक की उम्र पचास और दूसरे की 30 साल के करीब बताई जा रही है।

गौरतलब है कि आईएचबीटी में हमीरपुर जिला के 46 सैंपल जांचे गए। इसमें 44 नेगेटिव और दो पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दो मामलों के साथ हिमाचल में एक्टिव केस 23 हो गए हैं। साथ ही कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 64 पहुंच गया है। हमीरपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने की है।