हमीरपुर में कोरोना के 5 नए मामले। नादौन उपमंडल के तहत गलोड़ के हटली के तीन और गवालपत्थर कडसू के दो लोग शामिल। दो महिलाएं हैं। ये सभी ट्रेन में मुम्बई से आए थे। तीन लोग दियोदसिद्ध और 2 सेरी में क्वारन्टीन थे।
इससे पहले सुबह 5 मामले सुबह सोलन के रामशहर से आये थे फिर हमीरपुर से 5 मामले आये उसके बाद 6 मामले काँगड़ा से आये और अब फिर 5 मामले हमीरपुर से आये औऱ आज के दिन ही 21 मामले हो गए हैं अब एक्टिव 74 केस औऱ कुल 131मामले प्रदेश में हो गए हैं
….