हिमाचल में ही सख्त लॉकडाउन भी मोहब्बत के बढ़ते कदमों को रोक नहीं पाया। कुल्लू की 25 वर्षीय युवती फेसबुक पर हुए प्यार में ऐसी दीवानी हुई कि परिजनों को बिना बताए पौने दो सौ किमी दूर बंगाणा (ऊना, हिमाचल प्रदेश) पहुंच गई। युवती बंगाणा बाजार में किसी को तलाशते हुए देखी गई। बहुत देर से जब युवती बाजार में इधर-उधर भटक रही थी तो पुलिस जवानों का ध्यान उस पर गया।
पूछताछ करने पर उसने बताया कि बंगाणा क्षेत्र के एक युवक से कई दिन पहले फेसबुक से उसकी दोस्ती हुई थी। फेसबुक की दोस्ती मोहब्बत में बदल गई। इसका उसे पता ही नहीं चल पाया। युवती ने बताया कि बंगाणा क्षेत्र के एक युवक से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने बंगाणा में मिलने को कहा था, लेकिन अभी तक युवक उसे मिल नहीं पाया है।
