कांगड़ा (बैजनाथ)
आपने ये कहते कई बार लोगो को उदाहरण देते सुना होगा हैं कि मां ममता का आंचल होती है लेकिन इस कथन को एक हिमाचली मां ने पूरी तरह से खारिज ही कर दिया है। काँगड़ा पुलिस के अनुसार थाना बैजनाथ के अंतर्गत एक कलियुगी मां द्वारा अपनी ही 10 वर्षीय बच्ची से दुराचार करने का मामला दर्ज किया गया है। महिला ने किसी बात को लेकर अपनी बेटी के गुप्तांग में लकड़ी घुसा दी। जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अपने पति, सास और 2 बच्चों के साथ रहती है। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
घटना के दिन शाम को जब वह घर आया तो उसने देखा उसकी बेटी लंगड़ा कर चल रही है तथा दर्द से कराह रही है। बेटी से पूछने पर सारा माजरा उसके सामने आ गया। वह तुरंत उसे गांव के प्राथमिक हैल्थ सैंटर में लेकर गया। प्राथमिक हैल्थ सैंटर के डॉक्टर ने इस बारे थाना बैजनाथ को सूचित किया और बच्ची को बैजनाथ अस्पताल भेजा गया। बच्ची की अवस्था को देखकर बैजनाथ से उसे टांडा रैफर कर दिया गया। एस पी काँगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है कि आरोपी महिला को पोक्सो एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया गया है।