प्रदेश के कुल्लू जिला में कल रात तेजबारिश और तूफान से ,उप तहसील नित्थर फाटी, शिल्ही, कोठी हिमरी गाँव गवाह में तूफान से भारी नुकसान | बिजलीं के खंभे व घरों की छतें तक उड़ी। इस तूफान से हुए नुकसान से कई लोग बेघर हो गए हैं और इस कड़ाके की सर्दी में तिरपाल डालकर रात काटी है अभी तक नुकसान के बाद प्रशासन ने भी सुध नही ली है
