कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा से भी अच्छी खबर नहीं है। कांगड़ा में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तब्लीगी जमात से जुड़ा है। व्यक्ति को धर्मशाला से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा शिफ्ट किया गया है। गौरतलब हैं कि टांडा में आज 21 सैम्पल भेजे गए थे जिसमें 20 की रिपोर्ट नेगिटिव आई और 1 पॉजिटिव आयी हैं जानकारी के मुताबिक आज शाहपुर की महिला सहित 21 सैंपलों की जांच की गई। इसमें शाहपुर की महिला सहित 20 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 40 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
