ऊना/शिमलाहिमाचल के बनगढ़ के रहने वाले मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने सामाजिक बहिष्कार से दुखी होकर यह कदम उठाया है। यह कहना है डीजीपी एसआर मरड़ी ( का। उन्होंने बताया कि ऊना के बनगढ़ में युवक को कोरोना वायरस संदिग्ध माना जा रहा था। युवक को क्वारंटाइन में भी रखा था, उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। जब युवक अपने गांव गया तो उसे सोशल बायोकोटिंग का सामना करना पड़ा जो सही बात नहीं। मरड़ी ने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का मतलब सामाजिक भेदभाव नहीं हैए सबको भाईचारे के साथ रहना है।
