पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत जरा सी बात पर एक चाचा ने तैश में आकर अपने ही भतीजे पर दराट से वार कर उसे चोटिल कर दिया। मामला कमूही गाँव का है। घायल भतीजे अनुज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह और उसका चाचा अपनी-अपनी जमीन की रखवाली करते हैं। चाचा मोहिंदर सिंह ने अनुज को कहा कि उसकी बकरियों ने चाचा के नींबू के पौधे खा लिए हैं, जबकि अनुज ने कहा कि उसकी बकरियां उस ओर गई ही नहीं। इसी बात को लेकर दोनों में नोक – झोंक होने लगी और इतने में उसके चाचा ने उस पर दराट का वार कर उसे घायल कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ नूरपुर डॉक्टर साहिल अरोड़ा ने बताया कि घायल की चिकित्सकीय जाँच करवाई गई है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यानों के आधार पर कर्फ्यू के दौरान आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
