उपमंडल धर्मपुर की सजाओपीपलु पंचायत के एक गांव में दूल्हे को उस समय अपने ससुराल पक्ष से बैरंग लौटना पड़ा जब नशे की हालत में होने के कारण दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और बारात बैरंग लौट आई। दूल्हा पक्ष से बड़ी धूमधाम से बारात निकली थी और उसके ससुराल वालों ने भी बारातियों की आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन जब दूल्हा लग्न मंडप में बैठने लगा तो नशे में होने के कारण झूमने लगा। यह सब देखकर लड़की के पक्ष वालों में कानाफूसी शुरू हो गई और होते-होते बात दुल्हन के कानों तक पहुंच गई।
