हिमाचल:भाई ने 13 वर्षीय बहन ( बुआ की बेटी) से किया रेप, नाबालिग गर्भवती हुई, मामला दर्ज,

हिमाचल:भाई ने 13 वर्षीय बहन ( बुआ की बेटी) से किया रेप, नाबालिग गर्भवती हुई, मामला दर्ज,

सुंदरनगर| भाई ने अपनी बहन को ही हवस का शिकार बना डाला। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई। मामला उपमंडल के तहत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का है। आरोपी ने अपनी बुआ की मात्र 13 वर्ष की नाबालिग बेटी के साथ कई बार यौन शोषण किया गया। पीड़िता 9 वीं कक्षा की छात्रा है और आरोपी पीड़िता को पढ़ाने के बहाने लगातार यौन शोषण करता रहा। मामले में नाबालिग गर्भवती हो गई, इसी वजह से खुलासा हुआ। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने पीड़ित नाबालिग की माता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506 और पोक्सो एक्ट की धारा-6 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है और आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जब पीड़िता को पेट में दर्द हुआ, तब उसने हिम्मत जुटाकर वारदात की जानकारी मां से सांझा की। उपचार के दौरान डाक्टर द्वारा पीड़िता के टैस्ट करवाने के लिए कहा गया। इस पर रिपोर्ट में नाबालिगा की गर्भवती होने की पुष्टि हुई।डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस थाना में पीड़िता की माता ने उसकी बेटी के साथ एक युवक द्वारा दुराचार का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती नाबालिग है।
https://divyalive.com/archives/6641

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *