मंडी/शिमला। मंडी जिला का एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक की आईजीएमसी में मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में प्रारंभिक जांच युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब फाइनल पुष्टि के लिए दूसरे चरण के सैंपल की जांच की जा रही है। 21 वर्षीय यह युवक दिल्ली में किडनी की बीमारी का इलाज करवाने गया था और दिल्ली से लौटा था। सरकाघाट निवासी इस युवक को किडनी की समस्या थी। पिछले कल युवक को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में लाया गया था। तबीयत में सुधार ना होने पर युवक को डायलिसिस के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। आईजीएमसी शिमला में युवक की मौत हो गई है। रेफर करने से पहले युवक के सैंपल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ले लिए गए थे। सैंपल की आज जांच की गई। प्रारंभिक जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मंडी जिला के 28 सैंपल जांचे गए। इसमें एक पॉजिटिव पाया गया है। कुल 64 सैंपल कुल्लू और मंडी के जांचे गए हैं। इसमें मंडी के 28 और कुल्लू 36 सैंपल जांचे हैं। इसमें 63 नेगेटिव रहे हैं। एक पॉजिटिव पाया गया है।
