हिमाचल अच्छी खबर:आज 18 कोरोना पॉजिटीव मरीजो ने कोरोना से जंग जीती,अब तक 136 मरीज हुए ठीक

हिमाचल अच्छी खबर:आज 18 कोरोना पॉजिटीव मरीजो ने कोरोना से जंग जीती,अब तक 136 मरीज हुए ठीक

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज अब तक कोरोना पॉजिटिव के 6 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आज रिकॉर्ड 18 मरीज ठीक हुए हैं। इसमें हमीरपुर के 9, मंडी के 4 , ऊना से 2 और बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर के 1-1मरीज शामिल हैं। हमीरपुर में अब 72, कांगड़ा में 56, मंडी में 5, ऊना में 17, बिलासपुर में 10 व सिरमौर में एक एक्टिव केस रह गया है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 345 है। एक्टिव केस 200 हैं। अब तक 136 मरीज ठीक हुए हैं। 5 की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *