हिमाचल में आज दो कोरोना पॉजिटीव के नए मामलों में दोनों ड्राइवर है एक काँगड़ा के बेजनाथ का है और एक मंडी का है एक अहमदाबाद से आया था और दूसरा गुड़गांव से दोनों
8 मई को बिलासपुर बॉर्डर पर इंस्टीट्यूशनल quarantine में थे। आईजीएमसी शिमला में इनकी रिपोर्ट पॉजिटीव पाई गयी हैं
जो आज 2 नए मामले सामने आए हैं उनमें से एक ड्राइवर गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है जो कि सवारियां लेकर बैजनाथ जा रहा था उसकी गाड़ी में पांच सवारिया थी जबकि दूसरा ड्राइवर दिल्ली का रहने वाला है वो मंडी जा रहा था उसकी गाड़ी में 3 सवारियां थी। इन सभी को बिलासपुर की बॉर्डर पर ही quarantine किया गया था ।