हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच प्रदेश में अबतक कुल 247 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से कुल 175 एक्टिव मामले हैं। सूबे में अबतक 67 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वहीं इस महामारी के चलते कुल 5 लोगों ने अबतक अपनी जान गंवाई है।
पर्दे्स में सामने आए कुल मामलों की बात करें तो कुल 24 मामले आज के दिन सामने आए हैं। जिसमें से 15 मामले हमीरपुर से, 3-3 मामले कांगड़ा और शिमला से, 2 मामले चंबा से और 1 मामला ऊना जिले से सामने आया है। कांगड़ा से सामने आए मामले के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर स्थित गोपालपुर के एक परिवार के तीन व्यक्ति (पति -40 वर्ष, पत्नी -33 वर्ष और बाल -7 वर्ष) जो 20 मई को गुजरात के गांधीनगर से आए थे, उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। तीनों को दाढ़ सीसीसी में स्थानांतरित कर दिया गया है।
चम्बा में चुराह क्षेत्र के रहने वाले दो युवक पॉजिटीव पाए गए है