दोनों बेटियों की रिपोर्ट भी नेगेटिव, विधायक पम्मी की हालत स्थिर
शिमला
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उनकी दोनों बेटियों की रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आई है। हालांकि अभी भी ऊर्जा मंत्री और उनकी बेटियां एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। सभी का आईजीएमसी शिमला में कोविड टेस्ट लिया गया था, जो कि नेगेटिव पाया गया है। इन्हें कल IGMC से छुट्टी दे दी जाएगी। गौर रहे कि 6 अगस्त को सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटीव आए थे। जिसके बाद उन्हें कोविड केयर अस्पताल में रखा गया था। परंतु सांस लेने में दिक्कत के चलते आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। इसके साथ ही हाल ही में पॉजिटीव आए दून के एमएलए परमजीत सिंह पम्मी को तेज बुखार के चलते आइजीएमसी रेफर किया गया था। जिनकी हातल अब काफी स्थिर है।
