लाहुल स्पिति काजा
लाहौल स्पीति में हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री लाहौल स्पीति के विधायक डॉ राम लाल मार्कण्डेय का महिला मंडलो व जनता ने किया विरोध , वापिस भेजा , उनका कहना था कि बाहर से आये सभी के लिए कोरनटिन नियम एक हो
मंत्री का स्पीति पहुंचने पर स्थानीय महिला मंडलो ने रास्ता रोक , नारे लगा किया पूरा विरोध । मंत्री को वापिस जाने को कहा । लोगो का कहना है स्पीति घाटी के लोग बाहर से कही से भी आ रहे है उनको कोरंटीन किया जा रहा है नियम का पूरा पालन कर रहे है और कुछ नेता बाहर से लेबर को ला रहे , सरकारी कर्मचारियों को भी कोई रोक टोक नही है और मंत्री जी खुद भी बाहर से आ रहे है और कोरंटीन नही कर रहे l नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए