हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू के कोरनटीन होने के बाद ,पुलिस हेडक्वॉर्टर भी को सील किया गया

हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू के कोरनटीन होने के बाद ,पुलिस हेडक्वॉर्टर भी को सील किया गया

शिमला : शिमला पुलिस मुख्यालय में कोरोना स्क्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के वाद हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू होम क्वांरटाइन किए गए हैं। फिलहाल, हिमाचल पुलिस मुख्यालय को सील किया गया है तथा यहां सभी तरह की आवाजाही रोकी गई है। वहीं, डीजीपी का कोरोना सैंपल लिया गया है। एसपी लॉ एंड ऑर्डर खुशाल शर्मा ने यह जानकारी दी है। 

जानकारी के मुताबिक 1 जून को दिल्ली से एक शख्स उन्हें डीजीपी बनने पर बधाई देने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचा था। बाद में जब वह शख्स दिल्ली पहुंचा तो उसमें कोरोना संक्रमण पाया गया। आठ जून को शख्स के पॉजिटिव मिलने के बाद 9 जून को संक्रमित शख्स की मौत हो गई। दिल्ली से सूचना मिलने के बाद डीजीपी क्वांरटाइन हुए हैं। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग तय कर रहा है कि उन्हें कहां क्वांरटाइन करना है। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि कई अफसरों की मेडिकल जांच होगी। इसके अलावा, जहां जहां वह शख्स आया था, उस इलाके को सेनेटाइनज किया जा रहा है।  और पूरी ेेतीहस्त बरती जा रही है
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *