हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 10 हजार पद रिक्त:  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 10 हजार पद रिक्त: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

मंत्री

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 10,457 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। विधायक सुखराम चौधरी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि गत दो वर्षों में विभिन्न श्रेणियों के सीधी भर्ती से 6099 पद भरे गए हैं। जेबीटी के 1382, भाषा अध्यापक के 651, शास्त्री के 1342, कला अध्यापक के 87, शारीरिक शिक्षक के 67, टीजीटी कला के 185, नॉन मेडिकल के 60, मेडिकल के 70 और स्कूल प्रवक्ता के 483 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।

जेबीटी के 617 पदों को भरने का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते इसका परिणाम जारी नहीं किया जा सकता। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों के पदनाम को जूनियर आफिस असिस्टेंट का नाम दिए जाने वारे भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन की प्रक्रिया जारी है। नियमों में संशोधन के बाद इन पदों को भरा जा सकता है। गुणात्मक शिक्षा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *