शिमला। हिमाचल के लिए आज भी राहत भरी खबर है। तीन और मरीज कोरोना से जंग जीत गए हैं। इसमें दो सोलन और एक ऊना जिला से संबंधित है। इसमें सोलन जिले के बद्दी के निजी अस्पताल के दो पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य शामिल हैं, जो बद्दी में कोविड अस्पताल में भर्ती थे। सोलन जिला के इन दो मरीजों के ठीक होने से अब जिला में कोई भी एक्टिव केस नहीं रहा है। सोलन में नौ कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए थे। इसमें 5 ठीक हो चुके हैं और चार जिले के बाहर चले गए हैं। ठीक हुआ ऊना जिले का कोरोना पॉजिटिव मरीज मेडिकल कालेज टांडा में भर्ती है। अब ऊना में 4 एक्टिव केस रह गए हैं। 12 ठीक हुए हैं। अब हिमाचल में 10 एक्टिव केस रह गए हैं। हिमाचल में 25 मरीज ठीक हुए हैं गौरतलब है कि हिमाचल में कुल 40 पॉजिटिव मामले आये थे जिनमें से अब 10 मामले पॉजिटव रह गए है और प्रदेश में अब जो सैम्पल हो रहे हैं उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आ रही हैं
