हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी डीसी (DC), एसपी (SP) और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि जुखाम जैसे लक्षणों वाले पर्यटकों (Tourists) को प्रदेश में आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए और केवल उन पर्यटकों को प्रदेश में आने की अनुमति दी जाए, जो राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। सीमावर्ती जिलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बिना मान्य अनुमति के जिलों में प्रवेश ना कर सके और सभी सीमावर्ती क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी उनके कामगारों की आवाजाही के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। प्रदेश में आने वाले मजदूरों की चिकित्सीय जांच और क्वारंटाइन (Quarantine) में रखने के उपरांत ही उन्हें खेतों और विभिन्न परियोजनाओं में कार्य करने की अनुमति दी जाए। चिकित्सकों को कोविड-19 मरीजों को उचित और सामयिक उपचार सुनिश्चित करना चाहिए और इसमें किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
