हिमाचल के कांगड़ा जिला के लिए राहत की खबर है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन दो कोरोना संक्रमितों की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें एक मरीज कांगड़ा के जवाली उपमंडल से सबंध रखने वाला है, जबकि दूसरा चंबा के सिंहुता का रहने वाला है। अब इन दोनों मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट दोबारा जांची जाएगी। दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो दोनों को टीएमसी के आईसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। इसके बाद इन दोनों को घर भेज दिया जाएगा।गौरतलब है कि टांडा में भर्ती दोनों मरीज जालंधर से चोरी छिपे इसी माह नियमों की उल्लंघना करते हुए हिमाचल पहुंचे थे। इसमें जवाली के अनूही गांव से सबंध रखने वाला व्यक्ति अपने घर पहुंच गया था जबकि चंबा के सिंहुता से सबंध रखने वाले व्यक्ति को थुलेल में क्वारंटीन कर दिया गया था। उधर, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि धर्मशाला के चार और टीएमसी के सारी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इतना ही नहीं टांडा अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती दो कोविड-19 संक्रमितों के फर्स्ट फालोअप सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अब इनकी दोबारा जांच की जाएगी।
