सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में दो लोगों ने एक बाइक सवार अध्यापक का रास्ता रोककर उस पर हमला कर दिया। इन लोगों ने बाइक पर भी कुल्हाड़ी से वार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि बाइक पर सवार महिला व पुरुष को इस हमले से कोई चोट नहीं आई है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिकायत आधार पर मारपीट का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिलांजी स्कूल में टीजीटी के पद पर तैनात संदीप कुमार निवासी कनोग ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब वह अपनी भाभी के साथ अपने घर कनोग आ रहे थे। इस दौरान ऊपरला धंघडेल में दो व्यक्तियों ने कार को बीच सड़क पर खड़ा कर उसका रास्ता रोका। कार से दो लोग निकले और उन्होंने कुल्हाड़ी से उसकी बाइक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। अध्यापक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।