हिमाचल निजी बस आपरेटरो से बसों में कोरोना वाईरस से बचने की अपील-राजेश पराशर

हिमाचल निजी बस आपरेटरो से बसों में कोरोना वाईरस से बचने की अपील-राजेश पराशर


हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ प्रदेश के सभी निजी बस ऑपरेटरो से विनम्र अपील करता है कि कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए अपनी बसों मे चालकों और परिचालकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराएं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए निजी बस ऑपरेटरो का भी दायित्व बनता है कि करोना वायरस की रोकथाम के लिए अपना फर्ज निभाएं और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करे। कोरोना वायरस हिमाचल प्रदेश में महामारी घोषित की गयी है इसी के मद्देनजर निजी बस ऑपरेटर को भी सरकार के इस आदेश का पालन करना चाहिए। निजी बसों में नगदी से लेनदेन होता है और नोटों के जरिए भी कोरोना वायरस फैलने कि आशंका जताई जा रही है। नोटों की गिनती करने के लिए अक्सर हम थूक का इस्तेमाल करते हैं और इसी थूक के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका जताई जाती है इसलिए निजी बस ऑपरेटर को भी करोना वायरस की रोकथाम के लिए अपनी अपनी भागीदारी से भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
राजेश पराशर,
अध्यक्ष हिप्र निजी बस ऑपरेटर संघ
रमेश कमल
महासचिव हिप्र निजी बस ऑपरेटर संघ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *