मंडी
मंडी जिला में सड़कों की दयनीय हालत अब हादसों का कारण बनती जा रही है। सड़क पर पड़े गड्ढों को बचाने के चक्कर में आज परिवहन मंत्री की सरकारी गाड़ी और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक को चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवहन मंत्री की सेकेंड व्हीकल एचपी 66 0001 मंडी की तरफ आ रही थी। चक्कर नामक स्थान के पास सड़क पर पड़े भारी भरकम गड्ढों से गाड़ी को बचाने के लिए चालक ने गाड़ी को इधर से उधर घुमाकर निकालने की कोशिश की। वहीं मंडी की तरफ से स्कूटी पर आ रहे युवक ने भी कुछ ऐसा ही किया। इतने में दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री की सेकेंड व्हीकल का चालक हादसे के बाद मौके से गाड़ी लेकर निकल गया लेकिन बाद में पुलिस के बुलाने पर वापिस भी आ गया। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो रहा है। वहीं एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।