कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश में फैलते कोरोना वायरस के खतरें के दृष्टिगत सरकार की एडवाजरी के बाद प्रदेश के 15 से 19 मार्च तक तीन जिलों सोलन,सिरमौर औऱ बिलासपुर का अपना प्रस्तावित दौरा टाल दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि फिलहाल इस दौरे को अभी टाल दिया गया है।
देश में कोरोना वारयस के संभावित खतरें के दूर होते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे की नई तिथियां घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस माह होने वाले अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भी देश में अपने सभी कार्यक्रम कोरोना वायरस के संभावित ख़तरे को देखते हुए फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को भी अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करने को कहा है।