हिमाचल प्रदेश में आज अब तक 10 कोरोना पॉजिटीव मामले आए,पढ़िये पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश में आज अब तक 10 कोरोना पॉजिटीव मामले आए,पढ़िये पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। किन्नौर जिले में पति-पत्नी पॉजिटिव पाए गए हैं। सुंदरनगर उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आए हैं। संक्रमित युवकों की उम्र 23 और 26 साल है। ये मुंबई से लौटे थे और अभी एक होटल में क्वारंटीन थे। कांगड़ा जिले में चार कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं शिमला के रामपुर और बिलासुपर जिले में एक-एक मामला आया है।जिला किन्नौर में भी कोरोना का खाता खुल गया है। किन्नौर जिले में दोनों पॉजिटिव मामले की ट्रेवल हिस्ट्री है दिल्ली की है। दिल्ली से किन्नौर पहुंचे दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दस वर्षीय बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों लोग करीब एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से पहुंचे थे।इन्हें संस्थागत क्वारंटीन सेंटर उरनी में रखा गया था। दंपती को जिला अस्पताल रिकांगपिओ के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला रेड जोन में आ गया है। सुंदरनगर उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले सामने आए हैं। संक्रमित युवकों की उम्र 23 और 26 साल है। ये मुंबई से लौटे थे और अभी एक होटल में क्वारंटीन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *