हिमाचल प्रदेश में एक SDM जो साइकिल पर सफ़रकर इलाके में  होम क्वारंटाइन लोगों पर रख रहा नजर

हिमाचल प्रदेश में एक SDM जो साइकिल पर सफ़रकर इलाके में होम क्वारंटाइन लोगों पर रख रहा नजर

एसडीएम जवाली साइकिल पर निकल कर लोगों को कर रहे जागरूक

एक ऐसे एसडीएम जो गाड़ी में ना जाकर साइकिल पर घूमकर होम क्वारंटाइन किए लोगों पर नजर रख रहे हैं। यही नहीं लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों के प्रति भी जागरूक कर रहे है। हम बात कर रहे हैं एसडीएम जवाली सलीम आजम की। आज वह जवाली से समलाना-मतलाहड़ करडियाल- फारियां करीब 20 किलोमीटर साइकिल निकले।

एसडीएम सलीम आजम जवाली का कहना है कि साइकिल पर घूमकर लोगों को मास्क पहनने के लिए बोल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि घरों में रहें। अगर कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता तो उनकी जानकारी प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *