शिमला। कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल से बड़ी खबर आ रही है। प्रारंभिक जांच में दो संदिग्धों के कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब यह सैंपल पुणे लेब में भेजें गए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे से इनकी अंतिम पुष्टि होगी। सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला में प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस के दो मामले पॉजिटिव आए हैं। जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। फाइनल रिपोर्ट पुणे से आएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दोनों मरीज विदेश से लौटे हैं। इनके परिवारों को आइसोलेशन में रखा गया है। समय-समय सैंपल लेकर रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।
