हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है अब,,नालागढ़ चम्बा ,ऊना के बाद सिरमौर से 1 कोरोना पॉजिटिव मामला आया है ये भी तब्लीकि जमात का ही बताया जा रहा है कुलमिलाकर प्रदेश में 28 कोरोना पॉजिटिव केस हुए हैं जिसमें 21 लोग तब्लीकि जमात के ही है और प्रदेश के अस्पतालों में ये ही लोग भर्ती हैं 28 पॉजिटिव में 4 हिमाचल से बाहर दिल्ली के वेदांता अस्पताल में भर्ती हैं 2 टांडा से ठीक होकर अपने घरलौट गए है एक तिब्बती की मौत हो गई थीं
