हिमाचल में कोरोना वायरस से 17 वीं मौत हो गई है आज गुरुवार को मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चच्योट के 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. देवेंद्र ने बुजुर्ग की कोरोना से मौत की पुष्टि की है। बुधवार को भी कोरोना से तीन मौते हुई थीं। उधर, हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 48 नए मरीज आए हैं। शिमला में तीन, मंडी 14, किन्नौर 10, चंबा आठ, कांगड़ा तीन, बिलासपुर एक और सिरमौर में नौ पॉजिटिव मामले आए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा दस्ते में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे में दोनों साथ थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सिक्योरिटी में लगी एस्कॉर्ट गाड़ी के ड्राइवर और एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों के प्राथमिक संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेशन में भेजा दिया गया है।
