चीन में कोरोना वाइरस से हजारों मौतो के बाद दुनिया भर में मचे हड़कंप के बीच हिमाचल प्रदेश में भी पहले से अलर्ट हैं इसी बीच हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क है प्रदेश के बिलासपुर ज़िला में साउथ कोरिया से आए व्यक्ति को कोरोना वाईरस से सन्दिग्ध होने के चलते जांच के लिए प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई जी एम सी शिमला लाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग हिमाचल के नोडल अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने कहा कि बिलासपुर का एक व्यक्ति जो साउथ अफ्रीका में काम करता है उसको गले मे खराश होने के चलते कोरोना सन्दिग्ध माना जा रहा हैं क्योंकि साउथ कोरिया में भी कोरोना वाईरस काफी फैला है इसलिए इस व्यक्ति को टेस्ट के लिए आई जी एम सी शिमला लाया जा रहा है
